` सेहत विभाग ने अवैध रूप से सिगरट बीड़ी की बिक्री करने वालों के चालान काटे

सेहत विभाग ने अवैध रूप से सिगरट बीड़ी की बिक्री करने वालों के चालान काटे

Health department illegally selling bidis Sigrt away challans share via Whatsapp

प्रदीप जैन, जंडियाला गुरु: सिविल सर्जन अमृतसर डॉ प्रदीप कुमार चावला के निर्देश पर  जिला सेहत अधिकारी डॉ शिवकरण सिंह काहलों व सीनियर मेडिकल अफसर सी एच सी मानावाला, डॉ जगजीत सिंह के नेतृत्व में शहर  में अवैध रुप से बीडी सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों के चानाल काटे है।  गठित टीम के प्रितपाल सिंह एस आई ,चरनजीत सिंह बी ई ई ने सी एच सी मानावाला के अधीन पड़ते गाँव में सिगरट बीड़ी ,पान ,तम्बाकू बेचने वाले खोखों और ढाबों की चेकिंग की गई ।जो दुकानदार अवैध रूप से तंबाकू और सिगरट बीड़ी के प्रोडक्ट बिना लाइसेंस के बेच रहे थे उनके मौके पर ही डिस्ट्रीब्यूशन एक्ट 2003 के तहत चालान काटकर जुर्माने वसूल किये गए ।ढाबे वालो को हिदायत की गई कि वह इस एक्ट की पूरी तरह से पालना करें।

Health department illegally selling bidis Sigrt away challans

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post