इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: झेलम हादसे के दौरान कई यात्रियों की जान बचाने व रेलवे को बड़ा नुकसान होने से बचाने के लिए गुड्स गार्ड/पीटीके साहिल डोगरा और डिप्टी ऑपरेशंस संजीव अरोड़ा का नाम एमआर अवार्ड के लिए मंजूर किया गया है। इन दोनों ने हादसे वाले दिन अपने फर्ज को ऐेसे निभाया जिसने रेलवे के सुरक्षा प्रथम के उद्देश्य की पूर्ति की। घटना वाले दिन दो मिनट के भीतर लाडोवाल स्टेशन पर उस ट्रेन को रुकवाया गया जोकि 110 की गति से आ रही थी और ये ट्रेन सतलुज पुल डिरेल हुई झेलम एक्सप्रेस से टकरा सकती थी। संजीव अरोड़ा व साहिल डोगरा की तत्परता व सतर्कता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया क्योंकि सतलुज के दस कोच तो पटरी से उतर ही चुके थे अगर लाडोवाल की तरफ से आ रही ट्रेन टकराती तो काफी यात्रियों की जान जा सकती थी।