इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक खुलासे से सबको हैरान कर दिया है। सोनम ने कहा कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें भी यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। फिल्म आलोचक राजीव मसंद के खास शो में चार अन्य अभिनेत्रियों विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट तथा राधिका आप्टे के साथ इंटरव्यू दे रहीं सोनम कपूर ने कहा, मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था और वह काफी तकलीफदेह था...। शो का प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। शो के दौरान बातचीत में यौन शोषण का जिक्र भी हुआ, तब विद्या बालन ने सोनम कपूर की बात के जवाब में कहा, यह इनकी (सोनम की) गलती नहीं है, और यही सबसे बड़ी तकलीफ है, जो यौन शोषण के शिकार को झेलनी पड़ती है।