इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में प्रतिष्ठापित भगवान वाल्मीकि जी की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन सिटी यूथ वाल्मीकि सभा के चेयरमैन सोनू हंस और जनरल सेक्रेट्री करण थापर ने किए। सोनू हंस और करण थापर परमपिता परमात्मा वाल्मीकि जी के चरणों में नतमस्तक हुए और प्रभु वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। चेयरमैन सोनू हंस ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या ेेमें इस मूर्ति के दर्शन करें ताकि उन पर भगवान वाल्मीकि जी की कृपा हो।