` सोने के दाम में भारी गिरावट, 4 दिनों में 1010 रुपए तक हुए कम
Latest News


सोने के दाम में भारी गिरावट, 4 दिनों में 1010 रुपए तक हुए कम

Sharp fall in gold prices, gold prices in 1010 rupees lower in 4 days share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सोने की खीरदारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। इस बार दिवाली पर सोने के भाव गिरने की खबर आ रही है। इस बारे में एसोचैम ने मंगलवार को रिपोर्ट में बताया कि दीवाली तक जेवराती सोना 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है। इस साल सोना 25 प्रतिशत तक महंगा हुआ, लेकिन पिछले हफ्ते में इसका दाम डेढ़ से 2 हजार रुपए तक नीचे आ गया। इसके अलावा पिछले चार दिनों में सोने की कीमतें 1010 रुपए तक कम हो गई हैं। पिछले एक हफ्ते में मार्केट में सोने की बिक्री 45 से 50प्रतिशत तक गिरी है। बताया जा रहा है कि सोने के दाम गिरने के पीछे सबसे बड़ा कारण हड़ताल और कस्टम ड्यूटी को बताया जा रहा है। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में मार्च-अप्रैल में ज्वेलरों की 42 दिन की हड़ताल और 10 परसेंट कस्टम ड्यूटी के जारी रहने की वजह से सोने के भाव में गिरावट आई है। इसके अलावा इस साल में पहले नौ महीनों के दौरान इसके आयात में 57.75 परसेंट की गिरावट आई है।

Sharp fall in gold prices, gold prices in 1010 rupees lower in 4 days

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी