` सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और अपराधियों की धमकियों का अब जबदस्त जवाब देगी पंजाब पुलिस
Latest News


सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और अपराधियों की धमकियों का अब जबदस्त जवाब देगी पंजाब पुलिस

PUNJAB POLICE, DGP GET AGGRESSIVE ON SOCIAL MEDIA BANDWAGON TO EXPAND CITIZEN REACH, COUNTER ONLINE THREATS share via Whatsapp

PUNJAB POLICE, DGP GET AGGRESSIVE ON SOCIAL MEDIA BANDWAGON TO EXPAND CITIZEN REACH, COUNTER ONLINE THREATS


अपराध पर नकेल कसने और लोगों से निकटता बढ़ाने के लिए पंजाब पुलिस ने भी फेसबुक्क, टविट्टर और यू. ट्युूब पर अकाऊंट खोला

 मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन अभियान का किया औपचारिक आरंभ

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
राज्य के पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा के नेतृत्व में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों और अपराधियों की बढ़ रही धमकी का सामना करने के लिए सोशल मीडिया पर अपना खाता खोल कर जवाबी कार्यवाही के लिए तैयारी आंरभ कर दी है। इस अॅानलाइन मुहिम की शुरुआत आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की है। इससे पंजाब पुलिस का फेसबुक्क पेज (www.facebook.com/PunjabPoliceIndia) ,पुलिस के टविट्टर अकाऊंट (www.twitter.com/PunjabPolice) , डी.जी.पी. के टविट्टर अकाऊंट और पंजाब पुलिस के यू. ट्युूब चैनल से पुलिस ने सोशल मीडिया पर खाता खोला है।औपचारिक शुरुआत के अवसर पर  मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया मुहिम से जहाँ पुलिस और लोगों के बीच दूरियाँ मिटेंगी, वहीं राज्य में दहशत फैलाने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर की जाती बदज़बानी को भी नकेल डाली जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया अकाऊंट सूचना का प्रसार, फीडबैक, शिकायत प्रणाली के लिए प्रभावशाली मंच मुहैया करवाएगें। उन्होंने पुलिस को फोर्स और नागरिकों के आपसी हित में सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को सोशल मीडिया की पहुँच समाज के विभिन्न वर्गों विशेष तौर पर नौजवान वर्ग तक बनाने का आहवान किया ताकि पुलिस के कामकाज को ओर अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और असरदार बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अमन कानून की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने, अपराध को रोकने एवं जांच और पुलिस के अन्य पहलुओं के लिए सोशल मीडिया बहुत सहायक हो सकता है। डी.जी.पी. ने बताया कि लोगों से निकटता बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारो सोशल मीडिया के तीन प्लेटफार्म (फेसबुक्क, टविट्टर और यू. ट्युूब) इस्तेमाल किये जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे जिन में डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. -(आई.टी. और टी.) वी. के. भावरा, डी.जी.पी. इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता, डी.जी.पी. अमन और कानून व्यवस्था हरदीप ढिल्लों, आई.जी. प्रोवीज़निंग गुरप्रीत दियो, आई.जी. क्राइम इन्दरबीर सिंह, आई.जी. -(आई.टी. और टी.) एस.के. अस्थाना और आई.जी. एन.आर.आई. सैल्ल ईश्वर चंद्र उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल और प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह भी उपस्थित थे।

PUNJAB POLICE, DGP GET AGGRESSIVE ON SOCIAL MEDIA BANDWAGON TO EXPAND CITIZEN REACH, COUNTER ONLINE THREATS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी