लाहौर: पाकिस्तान की 23 साल की एक महिला फुटबॉलर आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस फुटबालर का नाम है सईदा महपरा शाहिद। सईदा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। पाकिस्तान राइसिंग फुटबॉल क्लब से डेब्यू करने वाली ये प्लेयर अपने गेम में भी लाजवाब है। सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों के बीच सईदा को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा। सईदा अब बलोचिस्तान की टीम से खेल रही हैं। सैफ कप में उन्होंने नेपाल, श्रीलंका और भूटान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। सईदा महपरा को हाल ही में उन्हें बेस्ट गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।