` सोशल मीडिया पर बैन के फैसले को किरण बेदी ने पलटा

सोशल मीडिया पर बैन के फैसले को किरण बेदी ने पलटा

Bedi's decision reversed a ban on social media share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के आदेश को रद्द कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट करके दी। ट्वीट में लिखा, अगर पुडुचेरी को प्रगातिशील रहना है तो उसे संचार में पीछे नहीं हो सकते। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने 31 दिसंबर 2016 को सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में कहा गया कि सरकारी कर्मचारी कामकाज के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेगा। इस सर्कुलर में कहा गया कि सोशल मीडिया जैसे वॉट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर के सर्वर देश से बाहर है और ऑफिस के समय में इनका इस्तेमाल करने से आधिकारिक डाटा लीक होने का खतरा रहता है। आपको बता दें कि पुडुचेरी सरकार ने कुछ दिनों पहले एक अधिकारी को वॉटसएप ग्रुप में अश्लील वीडियो देखने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। इस ग्रुप में उपराज्यपाल किरण बेदी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े हुए थे।

Bedi's decision reversed a ban on social media

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post