` सोशल मीडिया पर मोदी एंटी पोस्ट डालने वाले सावधान

सोशल मीडिया पर मोदी एंटी पोस्ट डालने वाले सावधान

Beware of Modi posting anti-social post on social media share via Whatsapp

-बैठक में माना सोशल मीडिया पर चल रहा एंटी नेशनल प्रोपेगेंडा से बिगड़ते हैं सिर्फ हालात
इंडिया न्यूज सेंटर, दिल्ली।

मोदी सरकार अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर एंटी पोस्ट करने वालों पर सख्ती करने की तैयारी कर ली है। ऐसे यूजर्स पर लगाम लगाने के लिए एक बैठक भी हुई, जिसमें मंत्रालयों के अधिकारी और सिक्योरिटी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। केंद्र का मानना है कि सोशल मीडिया पर एंटी नेशनल प्रोपेगेंडा का दौर चल गया है, जो सिर्फ हालात बिगाड़ने के काम आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र का मानना है कि ऐसे पोस्ट्स का इस्तेमाल सिर्फ गलतफहमी फैलाने के लिए किया जाता है, जिनपर रोक लगाई जानी बेहद जरूरी है।
दरअसल, अभी फिलहाल अश्लील और साइबर क्राइम आईटी एक्ट और आईवीसी के अंडर आते हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एंटी पोस्ट करने वालों पर भी इसकी गाज गिर सकती है। गृह मंत्रालयल के सूत्रों की माने तो इस नए बदलाव की उन विवादित पोस्ट्स के खिलाफ जरूरत है, जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे जुड़ी अगली मीटिंग जुलाई में हो सकती है।

Beware of Modi posting anti-social post on social media

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post