` स्कालरशिप के लिए आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू- साधु सिंह धर्मसोत
Latest News


स्कालरशिप के लिए आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू- साधु सिंह धर्मसोत

Online process for taking online application for scholarship- Sadhu Singh Dharmasot share via Whatsapp

अनुसूचित जातियों और पिछड़ीं श्रेणियों के योग्य विद्यार्थी के लिए 24 अक्तूबर तक ‘डा. अ बेडकर स्कालरशिप पोर्टल’ पर आनलाइन अप्लाई करने का मौका
     
आनलाइन पोर्टल पर जाली दावा दर्ज करने वाले विद्यार्थी या संस्था विरुद्ध होगी सख्त कारवाई


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों और पिछड़ीं श्रेणियों के योग्य विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजाब के अनुसूचित जातियों और पिछड़ीं श्रेणियों कल्याण मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि कल्याण विभाग ने डा. अंबेडकर स्कालरशिप पोर्टल ‘आज 25 सितंबर, 2017 से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ‘डा. अंबेडकर स्कालरशिप पोर्टल’ एक अहम कड़ी है, जिससे  जहाँ विद्यार्थियों को आनलाइन अप्लाई करने की सुविधा मिलती है, वहां उनको परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता। उन्होंने बताया कि मैट्रिक से आगे की पढ़ाई के लिए योग्य एस.सी. /बी.सी. विद्यार्थी इन विद्यार्थी कल्याण स्कीमों का लाभ उठा कर पढ़ सकते हैं और अपने भविष्य की मंजिल को प्राप्त करने के योग्य हो सकते हैं। स. धर्मसोत ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गए शड्यूल अनुसार योग्य विद्यार्थी 25 सित बर से 24 अक्तूबर, 2017 तक पोर्टल पर आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जबकि विभिंन शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों से प्राप्त आनलाइन आवेदन 25 अक्तूबर से 10 नवंबर, 2017 तक सैक्शनिंग अथॉरिटी को पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि सैक्शनिंग अथॉरिटी द्वारा संस्थानोंं से प्राप्त आवेदन लाईन विभागों (तकनीकी शिक्षा एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा)को भेजने /फारवर्ड करने का समय 11 नवंबर से 4 दिसंबर, 2017 तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह स बन्धित लाईन विभाग 5 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2017 तक सैक्शनिंग अथॉरिटी से प्राप्त आवेदन स बन्धित आवश्यक कार्यवाही करके 11 दिसंबर तक कल्याण विभाग को भेजेगा और कल्याण विभाग द्वारा यह सारी कार्यवाही को 12 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2017 तक मुक मल किया जायेगा और संकलित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा। स. धर्मसोत ने आगे बताया कि कल्याण विभाग ने स्कालरशिप के लिए विभिन्न स्तर पर आवेदन प्राप्त करने की विधि को प्रभावशाली बनाने के लिए लाईन विभागों की सहमति से वर्ष 2017 -18 से अहम कदम उठाए हैं ताकि जाली विद्यार्थियों और डुपलीकेसी को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि स्कालरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को अनिवार्य तौर पर आधार न बर के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा स्कालरशिप आवेदन आनलाइन पेश करने से पहले हस्ताक्षरशुदा अंडरटेकिंग और फोटो पोर्टल पर अपलोड किये जाने को यकीनी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस के अलावा विद्यार्थी आमदन सर्टिफिकेट की जगह पर सत्यापित हल्फीया बयान भी पोर्टल पर अप्पलोड कर सकते हैं। स. धर्मसोत ने आगे कहा कि कल्याण विभाग द्वारा यह सब से अहम कदम उठाया गया है कि संस्था के प्रमुख और सैक्शनिंग अथॉरिटी द्वारा आवेदनों को स्वीकृत /फारवर्ड करते समय संस्था के प्रमुख और सैक्शनिंग अथॉरिटी के ई -हस्ताक्षर को जरूरी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि साल 2017 -18 दौरान किसी विद्यार्थी द्वारा या संस्था की तरफ से जाली दावा आनलाइन पोर्टल पर पेश किये जाते हैं तो उन विरुद्ध स त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को आनलाइन अप्लाई करते समय कोई मुश्किल पेश आती है तो लाईन विभाग के नोडल अफसर  या कल्याण विभाग के डिप्टी डायरैक्टर के साथ 0172-2600588 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

Online process for taking online application for scholarship- Sadhu Singh Dharmasot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी