इंडिया न्यूज सेंटर, सुल्तानपुर: कूरेभार इलाके में चल रहे राज पब्लिक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग का छज्जा अचानक ढह गया, जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल होने वाले बच्चे पहली क्लास से लेकर 9वीं क्लास तक के हैं। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों सीवी वर्मा और आर्शित को लखनऊ रेफर कर दिया है। स्कूल पुरखीपुर चौराहे पर बना है, जिसे शिक्षा विभाग की ओर से प्ले ग्रुप स्कूल के तौर पर मान्यता मिली हुई है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चल रहीं हैं। सोमवार दोपहर 11:30 पर जैसे ही स्कूल की घंटी बजी, बच्चे दौड़ते हुए निकले। इसी दौरान स्कूल का छज्जा गिर गया और उसके मलबे में बच्चे दब गए। कूरेभार थानाध्यक्ष नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कूरेभार सुशील कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक रमेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्कूल पर आरोप है कि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है, आठवीं तक की मान्यता के बावजूद कक्षा 9 से 12 तक अवैध रूप से संचालित हो रहा है और स्कूल के निरीक्षण के दौरान बोर्ड उखाडक़र स्कूल के कमरे में छिपाया गया है।