इंडिया न्यूज सेंटर, पठानकोट: श्री गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल में जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा 6वीं जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान हरविंदर सियाल व जिला कोच भूपिंदर सिंह ने की। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एडीसी अशोक कुमार पहुंचे जबकि विशेष रूप से स्कूल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सचिव स्वराज सिंह नूरपूरी व एईओ स्पोट्र्स के अरूण शर्मा पहुंचे। प्रिंसिपल पूनम रामपाल व वाइस प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने मेहमानों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में एडिड स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आरंभ स्कूल प्रधान द्वारा गुब्बारे छोडकर व ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में सब जूूनियर में अंडर-8 में परमिंदर सिंह ने पहला स्थान, स्वास्तिक ने दूसरा, आदितय ने तीसरा स्थान, जूूनियर गु्रप में अंडर-8 में गौतम ने पहला, रूद्राक्ष ने दूसरा, हरनूर ने तीसरा स्थान, लड़कियों के जूनियर ग्रुप में अंडर-दस में पूजन ने पहला, आकांशा ने दूसरा, सारिका ने तीसारा स्थान, लड़कियों के अंडर-14 मे पारिशा ने पहला, प्रिजा ने दूसरा, रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हरप्रीत कौर, बलजीत कौर, वरिन्द्र भनोट, प्रदीप कुमार, धरमिंद्र सिंह, रिंपू, टोनू, मंदीप सिंह, अमन, शशि कुमार व संजीव गुलेरिया उपस्थित थे।