इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर कुल्हाल में बृहस्पतिवार रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने ट्रेनिंग पर आए एयरफोर्स के छह जवानों को रौंद दिया। हादसे में सभी जवान घायल हो गए। जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा से देहरादून स्थित सेना के अस्पताल रेफर कर दिया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने वायुसेना के अधिकारी सूर्यप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।