` स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में ध्रुव ने हासिल किया दूसरा स्थान

स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में ध्रुव ने हासिल किया दूसरा स्थान

BADMINTON-DHARU share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : जालंधर में हुई पंजाब स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर-11 वर्ग में जेएमके इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट के तीसरी कक्षा के छात्र ध्रुव दत्ता ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने सम्मान समारोह आयोजित कर धु्रव को सम्मानित किया। प्रिंसिपल विनीता महाजन की अगुवाई में आयोजित समारोह में ध्रुव के माता-पिता पंकज दत्ता व प्रिया दत्ता विशेष रूप से शामिल हुए। 9 वर्षीय ध्रुव ने बताया कि वह दिन में करीब चार घंटे बैडमिंटन की प्रैक्टिस करता है और इसके लिए उसे प्रोत्साहन उसके पिता पंकज दत्ता देते हैं जो खुद भी एक राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में भी बैडमिंटन के कोच ही हैं। ध्रुव ने स्कूल में दी जाने वाली बैडमिंटन की ट्रेनिंग को भी उसकी सफलता का एक बड़ा कारण बताया। ध्रुव ने बताया कि उसका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए बैडमिंटन खेलने और पदक जीतने का है। इस दौरान प्रिंसिपल विनीता महाजन व अन्य ने ध्रुव व उसके माता-पिता को बधाई दी और स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ध्रुव से प्रेरणा लेने को कहा। समारोह में कोच शशि कुमार, कोओर्डिनेटर नवनीत बेदी व कोओर्डिनेटर अंजु मौजूद थे।

BADMINTON-DHARU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post