` स्ट्रेचर न मिलने पर पति को घसीटने के लिए मजबूर एक पत्नी

स्ट्रेचर न मिलने पर पति को घसीटने के लिए मजबूर एक पत्नी

If you do not drag the stretcher force a wife to husband share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अनंतपुर: आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अस्पताल द्वारा स्ट्रेचर देने से इन्कार किए जाने के बाद एक महिला अपने बीमार पति को घसीटकर अस्पताल के अंदर ले गई। वहां मौजूद लोग महिला की बेबसी का तमाशा देखते रहे। जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के पैरों में इन्फेक्शन था और वो चल नहीं पा रहा था। डाक्टरों ने उसे पहले माले से दूसरे माले के वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा था। इसके लिए महिला घंटों स्ट्रेचर ढूंढती रही और स्टाफ से भी मदद मांगी लेकिन कोई आगे नहीं आया। परेशान होकर उसे मजबूरन पति को घसीटते हुए दूसरे माले पर स्थित वार्ड में ले जाना पड़ा। घटना को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो मीडिया में आने के बाद हडक़ंप मच गया है। घटना गुरुवार की है और महिला की पहचान श्रीवाणी के रूप में हुई है। घटना को लेकर अस्पताल ने कहा कि महिला को कहा गया था कि स्ट्रेचर और व्हीलचेयर कुछ देर में उपलब्ध हो जाएगी लेकिन वो नहीं मानी। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

If you do not drag the stretcher force a wife to husband

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post