` स्पाइसजेट खरीदेगा 1.5 लाख करोड़ में 205 प्लेन

स्पाइसजेट खरीदेगा 1.5 लाख करोड़ में 205 प्लेन

The airline will buy 205 planes at 1.5 trillion share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली. स्पाइसजेट बोइंग से 1,50,000 करोड़ रुपए मूल्य के 205 विमानों की खरीद करेगी. यह भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़े सौदों में से एक है। इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कुल 205 विमानों का मूल्य 1,50,000 करोड़ रुपए (22 अरब डॉलर) है।
सिंह ने कहा, ‘‘यह भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए बड़े सौदों में से एक है। स्पाइसजेट के लिए यह बड़ा सौदा है।’’ फिलहाल एयरलाइन के पास 32 अगली पीढ़ी के बी737एस और 17 बामबार्डियर क्यू400एस हैं। बोइंग कंपनी के उपाध्यक्ष रे कार्नर ने कहा, ‘‘हम 205 विमानों तक की प्रतिबद्धता के लिए स्पाइसजेट के साथ एक दशक से अधिक समय की भागीदारी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि कंपनी सौदे के वित्त पोषण के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी।
स्पाइसजेट के अजय सिंह ने कहा कि नए विमान 20 प्रतिशत कम ईंधन खपत करेंगे और इससे कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी।  सिंह ने कहा, ‘‘यह 22 अरब डॉलर मूल्य के 205 विमान खरीदने के लिए एक समग्र समझौता है।’’ उन्होंने कहा कि हमारा जोर एयरलाइन को एक जवाबदेह और लाभदायक कंपनी के रूप से आगे बढ़ाने पर है। सौदे के वित्त पोषण तथा ऋण-इक्विटी अनुपात के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इक्विटी में कोई कमी नहीं होगी और बही-खाता मजबूत रहेगा। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 59 करोड़ रुपए का लाभ हुआ जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29 करोड़ रुपए था।

The airline will buy 205 planes at 1.5 trillion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post