` स्मार्टफोन के झंझटोंं से ऐसे पाएं छुटकारा

स्मार्टफोन के झंझटोंं से ऐसे पाएं छुटकारा

SIDE-EFFECT share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, फगवाड़ा: आज के समय में आपकी स्मार्टनेस में चार चांद लगाता है आपका स्मार्टफोन, मगर कभी बैटरी बैकअप की समस्या, तो कभी हैंग होने की परेशानी इसकी स्मार्टनेस में दाग का काम करती है। इसलिए हम कुछ बातों को ध्यान में रखकर समस्याओं से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं। जैसे फोन की बैटरी लाइफ को बनाए रखने के लिए ऐसे समय गेम नहीं खेलनी चाहिए जब आपके पास फोन चार्जिंग की सुविधा ना हो, क्योंकि गेम के हैवी ग्राफिक्स और एचडी डिसप्ले फोन की सारी बैटरी चूस लेते हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल एप्स पर बार-बार अपडेट चेक करने की आदत से भी बैटरी पावर खर्च होती है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर या आई फोन पर ऐसे कई बैटरी सेविंग एप्स जो यह बताते हैं कि कौन सा एप फोन की बैटरी की ज्यादा खपत कर रहा है। स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप ज्यादा एप्स खुले ना रखें। अच्छी परफॉर्मेंस और सही स्पीड के लिए एक वक्त में महत्वपूर्ण एक या दो एप्स ही ऑन रखें। इसके अलावा मोबाइल की मेमोरी को भी चेक करते रहना चाहिए।
SIDE-EFFECT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post