इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण की घोषणा की है उसके मदद्ेनजर सरकार की तरफ से गाइड लाइन तय कर दी गई हैं। इस संबंध में सभी जिलों को रूपरेखा भेजी गई है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर द्वारा भेजी गई गाइड लाइन के अनुसार, दसवीं पास, 18वीं से अधिक आयु के नागरिकों को नि:शुल्क स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इसके लिए जो मानक तय किए गए हैं, उसमें सबसे पहले आवेदक का उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जो मानक तय किए गए हैं उनमें आवेदक की आयु एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी एक या श्रेणी दो के शासकीय अधिकारी न हों। परिवार की वार्षिक आय छह लाख से कम हो। आवेदन की सरल प्रक्रिया की दृष्टि से लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन के समय हाई स्कूल के प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा।