` स्मृति पर चूड़ियां फैंकने वाले किसान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्मृति पर चूड़ियां फैंकने वाले किसान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested the farmer who smoked bangles on memory share via Whatsapp

-किसान को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने किया हंगामा
इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद:
मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाने अमरेली पहुंची स्मृति ईरानी की रैली के दौरान एक युवक ने चूडिय़ां फेंकी और नारेबीजी की। किसान बताए जा रहे इस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्मृति ने मंगलवार सुबह इस घटना पर कहा कि गुजरात में अगले साल इलेक्शन हैं, इसलिए मुझे ऐसी घटनाओं की अपेक्षा है। एक महिला पर हमले के लिए कांग्रेस ने आदमी को भेजा ये स्ट्रैटजी ठीक नहीं। चूडिय़ां फेंकने वाला शख्स गुजरात का एक किसान बताया जा रहा है। उसका नाम केतन कासवाला है। वह केंद्रीय मंत्री से कर्ज माफी की मांग कर रहा था।
किसान को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने हंगामा किया। इस पर एमएलए समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद स्मृति ने पुलिसवालों से कहा कि जो चूडिय़ां ये मुझ पर फेंक रहा है, इन्हें बटोरकर इसकी पत्नी को गिफ्ट कर दूंगी। स्मृति के कहने पर केतन को छोड़ा गया। कर्ज माफी के लिए महाराष्ट्र के किसानों ने आंदोलन किया। इसके बाद धीरे-धीरे आंदोलन मध्य प्रदेश के धार, मंदसौर, रतलाम, नीमच, देवास, इंदौर होते हुए राजधानी भोपाल तक जा पहुंचा। मंदसौर में पिछले हफ्ते प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

Police arrested the farmer who smoked bangles on memory

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post