` स्लाद में कटौती कर एयर इंडिया ने किया घाटे को पूरा करने का फैसला
Latest News


स्लाद में कटौती कर एयर इंडिया ने किया घाटे को पूरा करने का फैसला

Air India decides to cut losses share via Whatsapp

-सीनियर पायलट सुभाष ने एविएशन मिनिस्ट्री को एयरलाइंस मैनेजमेंट के लिए दिया एक मशवरा

इंडिया न्यूज सेंटर, दिल्ली।
52 हजार करोड़ के घाटे में चल रही एयर इंडिया एयरलाइंस इंटरनेशनल फ्लाइट्स की इकोनॉमी क्लास में दिए जाने वाले सलाद में कटौती कर अपने घाटे को पूरा करने की योजना बनाई है। यही नहीं यात्रियों को फ्लाइट्स में अब पढ़ने के लिए मैग्जीन्स भी नहीं मिलेगी। सलाद और मैग्जीन्स की कटौती के बाद सवालों में आने पर एयर इंडिया ने सफाई पेश की है। एयरलाइंस के ऑफिसियल कम्यूनिकेशन अधिकारी ने बताया कि ये फैसला सलाद के खराब जाने की वजह से लिया गया है।
दरअसल, इंटरनेशनल फ्लाइंस में दी जाने वाली सलाद सिर्फ 20 फीसदी ही खाई जाती है और बाकी बेकार हो जाती है।
इसलिए इसे न देने का फैसला लिया गया है। वहीं मैग्जीन्स के लिए बताया कि ज्यादा होने की वजह से इनका भार फ्लाइट्स पर पढ़ता है, इसलिए इन्हें कम कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का स्टाफ एयरलाइंस के प्राइवेट हाथों में न जाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। इसके लिए वो एयरलाइंस के रेवन्यू में रिकवरी के लिए लगा हुआ है। इतना ही नहीं एयर इंडिया के सभी अधिकारियों के कथित तौर पर बचाने की हर संभव कोशिश की एक मेल भी भेजी गई हैा साथ ही एयर इंडिया के सीनियर पायलट सुभाष मजूमदार ने एविएशन मिनिस्ट्री को एयरलाइंस मैनेजमेंट के लिए मशवरे से जुड़ा एक लेटर भी लिखा है।

Air India decides to cut losses

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी