जितेंद्र, पठानकोट : एएडएम इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एंड टेक्नालोजी में अध्यक्ष अक्षय महाजन व डायरेक्टर डा. रेणुका महाजन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें निर्णयक की भूमिका निगम कमिश्नर सुरिंदर सिंह व स्वास्थ्य मंत्री एनके सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान सुरिन्द्र सिंह ने इंस्टीट्यूट के छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया तथा छात्रों को इस मुहिम से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के बाद कैंपस के मुख्यातिथि व डायरेक्टर रेणुका द्वारा पौधारोपण कर पचास पौधे लगाए गए। डा. रेणुका महाजन ने कहा कि ईश्वर के बाद जीवन में स्वच्छता का स्थान है। इस अवसर पर एचओडी अनिल पंडित, ज्योति शर्मा, वरूण, ज्योत्सना, नीरज, दिनेश, रजत व रवि उपस्थित थे।