` स्वास्थय विभाग कर्मचारियों की ट्रांसफर तथा तैनातियों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करेगा

स्वास्थय विभाग कर्मचारियों की ट्रांसफर तथा तैनातियों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करेगा

The Health Department will receive online application for transfer and deployment of employees. share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक आदेश जारी करते हुये स्वास्थय विभाग के चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बदलियों तथा तैनातियों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिये कहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब के स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री  ब्रहम महिंदरा ने बताया कि इस मामले संबंधी एक उच्च स्तरीय बैठक कर सीनियर अधिकारियों की सलाह लेकर फैसला किया गया है कि अब कर्मचारी बदलियों और तैनातियों के  लिये स्वास्थय विभाग की ई-मेल healthtransferspunjab@gmail.com. पर अपने आवेदन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि बदलियों और तैनातियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा अधिकारियों और कर्मचारियों के बहुमूल्य समय की बचत करने के लिये यह अह्म फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे आम तौर पर अप्रैल का महीना तबादलों के लिये निश्चित किया गया है परंतु अब तक पर्सोनल विभाग द्वारा इस विषय पर निर्देश जारी नही किये गये हैं फिर भी स्वास्थय विभाग को बदलियों और तैनातियों संबंधी प्राप्त हो रहे आवेदनों पर निर्णय किया जाना बनता है। स्वास्थय विभाग इस प्रक्रिया के लिये आरंभ की ई-मेल द्वारा इच्छुक अधिकारियों कर्मचारी तथ्यों का ब्यौरा देते हुये अपनी बदली के लिये आवेदन 30 अप्रैल, 2017 तक दे सकते हैं और आवेदन प्राप्त होने के पश्चात आवेदक को प्राप्ति रसीद पहुंचाई जायेगी। महिंदरा ने बताया कि इस प्रक्रिया की देख-रेख विशेष सचिव स्वास्थय द्वारा की जायेगी और इन सभी आवेदन के प्राप्त होने के पश्चात बदलियों और तैनातियों के लिये अंतिम फैसला लिया जायेगा।

The Health Department will receive online application for transfer and deployment of employees.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post