` स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक करवाया

स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक करवाया

Health conducted street plays to spread awareness share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से लोगों को स्वास्थ्य स्कीमों संबंधी जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल अस्पताल में नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन नरेश कांसरा ने की। इस दौरान एसएमओ डा. भूपिंदर ने बताया कि मुहिम के तहत अब तक जागरूकता मुहिम की तीनों वैनों से 413 गांवों और 37 शहरी क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर 65,197 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई। सिविल सर्जन डा कांसरा ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुहिम में दिल से कार्य किया है जिसके लिए यह प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा नैना सलाथिया, डीएचओ डा तरसेम सिंह, डा. सुशील डोगरा, डॉली सिंगला, गुरविंदर कौर, बीसीसी अमनदीप सिंह व कुलवंत सिंह उपस्थित थे।

Health conducted street plays to spread awareness

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post