जितेंद्र, पठानकोट : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुरू की गई स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम के दूसरे दिन जिला पठानकोट के घरोटा ब्लाक के गांवों के करीब 48० मरीजों का कैंप के दौरान चेकअप किया गया। चेकअप के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं। ब्लाक नरोट जैमल सिंह के चालीस मरीजों तथा ब्लाक बधानी के साढ़े चार सौ मरीजों को भी दवाइयां दी गईं। इस दौरान गांवों के सरपंचों ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।