जितेंद्र, पठानकोट : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएमसी डा सतीश शर्मा के निर्देशानुसार गांव मलिकपुर, कटारूचक्क, लाडोचक्क, मामून, ढांगू रोड, उत्तम गार्डन कालोनी में डेंगू के बचाव के लिए विश्ेाष अभियान चलाया व स्प्रे करवाया। इस दौरान स्वास्थ्य इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा, रघुवीर चंद, गुरदीप सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों में डेंगू के पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बताया गया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए अपने घर की छतों पर टूटे बर्तन, गमले, पुराने टायर जैसा सामान न रखें जिसमें पानी भरा हो। अपने आसपास के एरिया को साफ रखें व कूलरों में पानी न रहने दें। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। इस अवसर पर विकास दीप, राजीव, सुरिंदर, कमल प्रीत, जगन्नाथ, हरदीप, दविंदर व रणजोध उपस्थित थे।