इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: हेल्थ विभाग की टीम ने जनता को सरकारी स्कीमों के प्रति जागरूक करवाते हुए कैंप आयोजित किया। कैंप का आयोजन गुरूद्वारा सिंह सभा बस्ती गुजां में किया गया। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया विशेषतौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान हेल्थ टीम ने सरकारी स्कीमों का लाभ जनता को उठाने का आह्वान किया। इस दौरान भाटिया ने हेल्थ टीम के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि सरकारी विभागों को चाहिए कि वह जनता तक सरकारी सारी सुविधाएं पहुंचाएं।