` स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी , अब इन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी , अब इन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले

Health Ministry warns, now new cases of corona are increasing in these states share via Whatsapp

Health Ministry warns, now new cases of corona are increasing in these states

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः देश इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। शुक्रवार को अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) आरती आहूजा ने देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 12 राज्यों में कोरोना मामलों का भार सबसे ज्यादा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार शामिल हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और झारखंड ऐसे राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां पहले मामले बढ़ रहे थे लेकिन अब धीरे-धीरे इनमें कमी आ रही है। आहूजा ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, ओडिशा और उत्तराखंड में मामले बढ़ रहे हैं। 

आहूजा ने कहा कि इसके अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अभी तक 18 से 44 आयुवर्ग में आने वाले 11.81 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराग लगाई जा चुकी है। कुल मिलाकर अब तक सभी श्रेणियों में टीके की 16.50 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

 

 

Health Ministry warns, now new cases of corona are increasing in these states

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post