` स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सरकारी आवास पर सीबीआई का छापा
Latest News


स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सरकारी आवास पर सीबीआई का छापा

CBI raid at government house of health minister Satyendra Jain share via Whatsapp

CBI raid at government house of health minister Satyendra Jain

दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले- पीएम क्या चाहते हैं?

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए हैं। सीबीआई की टीम ने स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर छापा मारा है। सीबीआई की इस कार्रवाई की जानकारी खुद सत्येंद्र जैन ने ट्वीट करके दी है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में सत्येंद्र जैन के साथ-साथ तत्कालीन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर इन चीफ एसके श्रीवास्तव और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ताकि वह पीडब्ल्यूडी की क्रिएटिव टीम की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर सकें। सत्येंद्र जैन ने ट्वीट में लिखा है कि पीडब्ल्यूडी की क्रिएटिव टीम की भर्ती को लेकर मेरे घर पर सीबीआई ने रेड मारी है। विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने पर सीबीआई ने मेरे घर पर यह कार्रवाई की है। दरअसल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर बुधवार(30 मई) की सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई की टीम ने दिल्ली की अलग-अलग योजनाओं के लिए भर्ती की गई क्रिएटिव डिजाइनर की टीम को लेकर यह कार्रवाई की है। सीबीआई की कार्रवाई पर एक बार फिर से राजनीति का माहौल गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी कार्रवाई से तिलमिला गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी जैन के बचाव में मोर्चा खोल लिया है। आप नेता एक के बाद एक ट्वीट कर जैन का समर्थन कर रहे हैं। पीएम मोदी की आलोचना से लंबे समय से बचते आ रहे केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के घर पर पड़े छापे के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री को अपने ट्वीट के जरिए घेरा है। और पीएम से पूछा है कि आखिर पीएम चाहते क्या है?
 मनीष सिसोदिया ने भी मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सुबह-सुबह सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं थीं। पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था। जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है वहीं आतिषी मारलेना ने भी सीबीआई की इस रेड को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा-
 घटनाक्रम का सिलसिलाः
1-सीबीआई ने कल सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक केस बंद किया।
2- सत्येंद्र जैन ने प्राइवेट अस्पतालों के नियमन और उनके बिल पर सीमा निर्धारण करने का ऐलान किया।
3- इसके बाद तुरंत सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के निवास पर छापा मारा।
क्या एक के बाद एक हुए ये सारे काम आपसे कुछ कहते नहीं?!

CBI raid at government house of health minister Satyendra Jain

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी