इंडिया न्यूज सेंटर, रोहतक: हरियाणा में झज्जर रोड पर घने कोहरे के चलते स्कूल बस और केंटर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल बस में सवार 5 बच्चों के साथ ड्राईवर घायल हो गया, जिन्हें पी.जी.आई. रोहतक में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दूसरी ओर कोहरे के कारण कलानौर, सोनीपत और गुड़गांव में अलग-अलग जगह सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में कुल 21 गाड़ियां टकरा गई, जिसमें लगभग 17 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया गया है। कलानौर-भिवानी रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रक को टक्कर मारी है। कई लोग घायल हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया गया है। सोनीपत में मुरथल के नजदीक 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसके कारण 6 लोग घायल हुए हैं। गुड़गांव में 4 ट्रक आपस में टकरा गए। यहां टैक्सी पर पत्थरों से भरा ट्रक पलट गया। टैक्सी ड्राइवर लगभग 1 घंटे तक अंदर ही फंसा रहा।