इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। दो दिन पहले से ही हजारों संख्या में श्रद्धालु श्री सिद्ध बाबा सोढल का आशीर्वाद लेने पहुंचने शुरू हो गए हैं। मंगलवार तडक़े और बुधवार देरशाम तक श्रद्धालु यहां पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में यहां पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। कई भक्त तो ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए यहां पहुंच रहे हैं। बच्चों के आनंद के लिए यहां कई प्रकार के झूले भी लगे हैं। गत दिवस प्रशासन ने भी मेला स्थल की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही खामियों को दूर करने संबंधी निर्देश दिए। मेला स्थल के आसपास जो अस्थायी रूप से बाजार सजा है वहां भी काफी रौनक लगी हुई है।