इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: हनी ट्रैप के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने एक पत्र जारी कर अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडमंड एलन के हनी ट्रैप के आरोप खारिज कर दिए हैं। ये पत्र देश की जनता के नाम है। वरुण गांधी का कहना है कि ये आरोप उनकी छवि खराब करने की साजिश हैं। वरुण ने कहा है कि वह किसी एडमंड एलन को नहीं जानते और दोनों की कभी भी मुलाकात नहीं हुई। अमेरिकी नागरिक एलन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि रक्षा सलाहकार कमेटी से जुड़े वरुण गांधी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। वरुण गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि तथ्य यह है कि मैं 2009 से रक्षा सलाहकार कमिटी और डिफेंस स्टैंडिंग कमिटी का सदस्य रहा। रिकॉर्डों से पुष्टि होगी कि मैंने रक्षा सलाहकार कमेटी की किसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया और स्थायी समिति की कुछ बैठकों में शामिल हुआ।