` हमे पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहेगाः राकेश राठौर

हमे पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहेगाः राकेश राठौर

We should protect the environment by our life will be safe: Rakesh Rathore share via Whatsapp

We should protect the environment by our life will be safe: Rakesh Rathore

भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह का दूसरा दिन पौधारोपण कर मनाया गया

निखिल शर्मा,जालंधरः
भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर द्वारा मंडलों में पर्यावरण देखभाल के लिए पौधारोपण करके मनाया गया जिसकी शुरुआत रविवार सुबह मंडल नंबर 5 और मंडल नंबर 6 में की गई है। जिसमें मुख्य रुप से  प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्पोर्ट्स सेल मनीष विज जिला संयोजक सेवा सप्ताह किशन लाल शर्मा उपस्थित हुए है। जिसमें प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने पौधे लगाकर पर्यावरण की संभाल करने की सभी से अपील की है। उन्होने कहा कि आज पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है कि आज पूरे विश्व में ही पेड़ों की  गिनती कम हो रही है। यह एक  चिंता का विषय है, और आज हम इसका सुधार नहीं कर पाए तो आने वाली हमारी पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर इंसान को कम से कम अपनी जिंदगी में पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि आज प्लास्टिक को जरूरत के हिसाब से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी पर्यावरण का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने भी इसको पूरे विश्व मंच पर इस मुद्दे को बड़ी ही गंभीरता से उठाया है। सभी देशों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर जोर देना चाहिए ताकि इससे पर्यावरण का बचाव हो सके और हम आने वाली पीढ़ी और अपने भविष्य को एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी दे सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि हम सभी को भी इस मुहिम में पूरा सहयोग करना चाहिए। ताकि हम अपने घरों पर भी ऐसी छोटी-छोटी चीजों की ख्याल रखे। जैसे पेड़ पौधे लगाना और प्लास्टिक के लिफाफे को ना किसी दुकानदार से मांगे और ना ही अपने बच्चों को उनका इस्तेमाल करने दें जिससे कि हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित हो सके। इस मौके पर मुख्य रुप से  दीवान अमित अरोड़ा, मंडल 5 के प्रधान डाक्टर विनीत शर्मा,अरुण बजाज दविंदर कालिया,विवेक खन्ना, अजय चोपड़ा, ,तजिंदर वालिया,ललित यादव बब्बू,राम लुभाया कपूर, राजेश कपूर,संजीव शर्मा मनी, हरजिंदर सिंह बाबू,चंदन भनोट, नरेश वालिया,बोबीन शर्मा उपस्थित हुए

We should protect the environment by our life will be safe: Rakesh Rathore

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post