इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर हरभजन सिंह को ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल हरभजन सिंह ने ट्वीट करके रिद्धिमन साहा को बर्थडे विश की। बर्थडे विश करते हुए हरभजन ने साहा को दुनिया का सबसे बेस्ट विकेटकीपर बता डाला। हरभजन के इस ट्वीट के बाद धोनी के फैन्स भडक़े उठे और उन्होंने कई ट्वीट किए। एक ने ट्वीट किया हाहा.. साहा दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर? भज्जी पाजी, लगता है धोनी की स्टम्पिंग इतनी तेज है कि आपको कुछ दिखाई ही नहीं देता। गौर हो कि इससे पहले भज्जी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन के जमकर विकेट लेने पर भी भज्जी ने पिच पर सवाल खड़े कर विवाद खड़ा कर दिया था।