` हरिद्वार: गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर, पढें.....!

हरिद्वार: गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर, पढें.....!

Haridwar: Relief news for people coming for immersion in the Ganga river, new notification, no need to be quarantined, Asthi visarjan share via Whatsapp

Haridwar: Relief news for people coming for immersion in the Ganga river, new notification, no need to be quarantined, Asthi visarjan

गंगा सभा और लोगों की परेशानी को देखते हुए डीएम ने लागू की नई व्यवस्था

नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन, होटल व धर्मशाला संचालकों को रखना होगा ब्योरा

हरिद्वार, न्यूज डेस्क:
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। गंगा सभा के पदाधिकारियों और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए डीएम ने आज से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग अगर चाहेंगे तो अधिकतम 24 घंटे तक यहां प्रवास कर सकेंगे।

अभी तक नारसन बॉर्डर से केवल छह घंटे का ही पास दिया जाता था, लेकिन इस अवधि में कई बार अस्थि विसर्जन कर लौटना संभव नहीं हो पा रहा था। डीएम सी रविशंकर ने शनिवार शाम इस बारे में संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने दिवंगत जनों के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आएंगे, वे उसी दिन लौट जाएंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर 24 घंटे का प्रवास किसी भी होटल, धर्मशाला या लॉज में कर सकते हैं।
क्वारंटीन नहीं किया जाएगा
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। यात्री को ठहराने वाले होटल, अतिथि गृह या धर्मशाला संचालक को उनका पूरा विवरण रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उनका पता चल सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अस्थि विसर्जन के लिए आने वालों की आड़ में अन्य यात्रियों को ठहराया गया तो ऐसे होटल और धर्मशाला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Haridwar: Relief news for people coming for immersion in the Ganga river, new notification, no need to be quarantined, Asthi visarjan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post