` हरियाणा पहुंची मंदसौर आन्दोलन की आग, आज हाइवे जाम करेंगे किसान

हरियाणा पहुंची मंदसौर आन्दोलन की आग, आज हाइवे जाम करेंगे किसान

The fire of the Mandsaur movement reached Haryana, today the highway will freeze farmers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हरियाणाः मध्यप्रदेश के मंदसौर आन्दोलन की आग अब हरियाणा पहुंच गई है। मंदसौर में पुलिस की गोली का शिकार हुए 6 किसानों की मौत व स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने की मांग को लेकर आज देश भर के किसान हड़ताल पर हैं। पता चला है कि भारतीय किसान यूनियन आज आठ स्थानों पर हाईवे जाम करेगी। प्रदर्शन से निपटने के लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसी के चलते प्रशासन ने एेहतियातन प्रदेश में सी.आर.पी.एफ. की चार कंपनियां तैनात की है। गृह सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आठ स्थानों पर हाईवे जाम किया जाएगा। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के कारण भाकियू सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई है। गृह सचिव रामनिवास ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि स्थिति पर पूरी नजर रखें। शांति व्यवस्था कतई भंग नहीं होनी चाहिए।

The fire of the Mandsaur movement reached Haryana, today the highway will freeze farmers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post