` हरियाणा बोर्ड की भूल, फेल को बना डाला टापर
Latest News


हरियाणा बोर्ड की भूल, फेल को बना डाला टापर

tablero de Haryana olvidado, lo puso a fallar TAPR share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भिवानीः बारहवीं की तर्ज पर हरियाणा की लड़िकयों ने बी बाजी मार ली है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकेंडरी (10वीं) की परीक्षा में 55.30 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 46.52 प्रतिशत छात्र पास हो पाए। अंतर केवल इतना रहा कि इस बार टॉपर्स की लिस्ट में 4 में से 3 छात्र प्रथम रहे। जबकि 1 स्थान पर छात्रा रही। इसके अलावा रोचक बात यह भी है कि टॉप-4 में से 3 विद्यार्थियों की माता का नाम सुनीता है। इसके अलावा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 35.48 फीसदी रहा। हैरानी की बात तो यह है कि संशोधित लिस्ट में टॉप आए युद्धवीर के पहले कुल 197 अंक दिखाए थे। परन्तु अब दूसरी बार दिए गए रिजल्ट में उसे टॉपर घोषित किया गया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव अनिल नागर ने बताया कि गत वर्ष नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 48.88 फीसदी रहा था व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 46.39 रहा था। बोर्ड की वैबसाइट पर प्रथम 10 स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों व जिलानुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों का परिणाम उपलब्ध रहेगा।

tablero de Haryana olvidado, lo puso a fallar TAPR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी