` हरियाणा सरकार की तैयारी, एक माह में पीड़ितों को नौकरी हो सकती है जारी

हरियाणा सरकार की तैयारी, एक माह में पीड़ितों को नौकरी हो सकती है जारी

Preparation of the Haryana government, the victims may get jobs in one month share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः जाट आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए निर्दोष लोगों के आश्रितों को हरियाणा सरकार एक महीने में पक्की नौकरी दे देगी। 31 मृतकों के आश्रितों में से तीस ने नौकरी के लिए सरकार के पास आवेदन किया है। बता दें, अभी तक सरकार 2 आश्रितों को नौकरी दे चुकी है। एक को मुरथल यूनिवर्सिटी और दूसरे को फतेहाबाद नगर पालिका में ज्वाइन कराया गया है। फतेहाबाद में मृतक की आश्रित पत्नी को नौकरी दी गई है। उसने सरकार से आग्रह किया था कि उसके बच्चे छोटे हैं इसलिए उसे मायके के पास ही नौकरी दी जाए। बीते वर्ष आन्दोलन में 31 लोगों की जान गई थी, उनमें से 30 लोगों ने ही नौकरी मांगी थी। अनुमान है कि 30 मई से पहले हर हाल में सभी को सरकारी विभागों में ज्वाइनिंग करा दी जाएगी।

Preparation of the Haryana government, the victims may get jobs in one month

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post