` हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए चार परियोजनाओं के लिए 2423.54 लाख रुपये की स्वीकृति दी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए चार परियोजनाओं के लिए 2423.54 लाख रुपये की स्वीकृति दी

Haryana Chief Minister approved Rs 2423.54 lakh for four projects for the convenience of the people share via Whatsapp

Haryana Chief Minister approved Rs 2423.54 lakh for four projects for the convenience of the people

चंडीगढः 
हरियाणा के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के विभिन्न जिलों में 2423.54 लाख रुपये की लागत से विभिन्न चार परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने प्रदेश में विभिन्न भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के लिए बल दिया है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने इन सिस्टम को स्थापित करने हेतु 526.82 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह, पेहोवा-पटियाला रोड की नियतकालिक मरम्मत के लिए भी 220.21 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार  राज्य के लोगो को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए  कृत संकल्प हैं, और इसी  दिशा में  जिला अंबाला में टांगरी नदी के बांध पर रेलवे क्रॉसिंग ननहेड़ा से रामगढ़ तक सडक़ निर्माण के लिए 1187.93 लाख रुपये की संशोधित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार, जिला भिवानी में किलोमीटर 154.20 से 178.50 तक हांसी-तोशाम-बहल-सोढ़ीवास रोड पर 30 मिमी मोटा बिटुमेनियस कार्पेट (बीसी) के प्रावधान द्वारा विशेष मरम्मत के लिए 488.58 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Haryana Chief Minister approved Rs 2423.54 lakh for four projects for the convenience of the people

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post