` हरोली में पहुंचा बीजेपी का रथ, मंच पर बोले सत्ती जिसे कांग्रेस में जाना जाए, हमें जरूरत नहीं
Latest News


हरोली में पहुंचा बीजेपी का रथ, मंच पर बोले सत्ती जिसे कांग्रेस में जाना जाए, हमें जरूरत नहीं

The BJP's chariot reached Haroli, spoken on the stage, which is known to the Congress, we do not need share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, उनाः बीजेपी का परिर्वतन रथ उद्योग मंत्री मुकेश अगिन्होत्री की हरोली में पहुंचकर अलग ही डफली बजाता हुआ दिखा। परिर्वतन रथ को लेकर हरोली के टाहलीवाल पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपात सत्ती और सांसद अनुराग ठाकुर भी कुछ पल के लिए हैरत में पड़ गए, मकसद क्या लेकर चलें थे और यहां पहुंचते क्या हो गया। माजरा वही बीजेपी की टिकट का था। इसी टिकट की चाह ने बीजेपी की आपसी खटास को उजागर कर दिया। इससे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपात सत्ती गुस्से में आ गए और इतना तक बोल गए कि जिसे जाना है चले जाएं हमें कोई जरूरत नहीं। नजारा उस वक्त का है जब परिर्वतन रथ टाहलीवाल के प्रवेश करने के उपरांत कुछ ही दूरी पर पहुंचा था। रथयात्रा का स्वागत करने के लिए टिकट के चाहवान रविन्द्र मान अपने समर्थकों के साथ खड़े हुए थे। रविन्द्र ने पहले अपने समर्थकों के साथ रथ पर बैठे सतपाल सत्ती और अनुराग ठाकुर को पटका देकर सम्मानित करना चाहा, लेकिन इसमें जब वह सफल नहीं हुए तो वह रथ पर चढ़कर पटका हाथ में थमा आए। इसके उपरांत मान समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सत्ती गुस्सा कर गए। सत्ती ने मंच पर आकर यह तक कह डाला कि जो पार्टी का अभी प्राइमरी सदस्य तक नहीं है वह टिकट का हकदार कैसे हो सकता है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यहां से दफा हो जाओ। उन्होंने कहा कि चले जाओ, जिसे कांग्रेस में जाना है हमें कोई जरूरत नहीं है। बताया जाता है कि मान करीब एक साल से हरोली में घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन सत्ती के गुस्सा करने के बाद मामला पेचीदा हो गया।

The BJP's chariot reached Haroli, spoken on the stage, which is known to the Congress, we do not need

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी