जितेंद्र, पठानकोट : सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। इसमें नि:शुल्क वार्षिक रोकथाम सेहत जांच प्रोग्राम पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा ने कहा कि राज्य के तीस वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए नि:शुल्क सालाना रोकथाम सेहत जांच प्रोग्राम शुरू करने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस प्रोग्राम की शुरूआत शनिवार दस दिसंबर को जिले के सभी कम्यूनिटी सेहत केंद्रों में होगी। उन्होनें बताया कि इस प्रोग्राम के अधीन तीस साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की हर शनिवार को सभी कम्युनिटी सेहत केंद्रों में मुफ्त जांच की सुविधा दी जाएगी। इनमें खून की कमी, हाई बीपी, शूगर, अनीमिया, हाईपरटेंशन आदि सबंधी जांच शामिल होगी। इस दौरान सहायक सिविल सर्जन डॉ नैना सलाथिया, डीएचओ डॉ तरसेम सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुशील डोगरा, एसएमओ डॉ भूपिंदर सिंह, गुरिंद्र कौर और अमनदीप सिंह मौजूद थे।