` हर शुक्रवार करें कूलर-कंटेनर की सफाई

हर शुक्रवार करें कूलर-कंटेनर की सफाई

Clean up the cooler-container every Friday' share via Whatsapp

सेहत विभाग ने लगाया जिला स्तरीय जागरूकता कैंप

जितेन्दर,पठानकोटः

जिला सेहत विभाग की ओर से जून महीने को मलेरिया महीने के रूप में मनाने के उददेश्य के साथ एक मलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल में किया गया। जिसमें लोगों को मलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव बताए गए। सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ सुनीता ने लोगों को जागरूक किया।
संबोधित करते हुए डॉ सुनीता ने कहा कि मलेरिया इन दिनों में अधिकतर होता है। मलेरिया एनाफ्लीज़ नाम के मादा मच्छर के कारण होता है। यह मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है। उन्होनें कहा कि मलेरिया की चपेट में आए मरीज को तेज बुखार, शरीर में दर्द महसूस होता है। उन्होनें बताया कि मलेरिया से बचने के लिए घर व आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। इसके अलावा उन्होनें कहा कि सेहत विभाग की ड्राई डे-फ्राई डे मुहिम के तहत हर शुक्रवार को घर के कूलरों, पानी के कंटेनरों की सफाई की जानी चाहिए। इस दौरान डॉ सुशील डोगरा, डॉ राकेश सरपाल, डॉ अरूण सोहल आदि मौजूद थे।

Clean up the cooler-container every Friday'

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post