` हलका सुजानपुर से अमित सिंह मंटू ने भरा अपना नामांकन, कवरिंग उम्मीदवार बनी एकता
Latest News


हलका सुजानपुर से अमित सिंह मंटू ने भरा अपना नामांकन, कवरिंग उम्मीदवार बनी एकता

Amit Singh from Sujanpur light filled his nomination by Mantu, coverings made unity candidate share via Whatsapp

हलका से नशा को जड से खत्म करना होगी प्राथमिकता : अमित मंटू
जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः विधानसभा क्षेत्र सुजानपरु से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अमित सिंह मंटू की ओर से आज एसडीएम कोर्ट में नामाकंन पत्र भरा गया। जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी एकता, टिप्पी, राजेश शर्मा, भानु प्रताप, वरूण ठाकुर आदि भी शामिल थे।
इसके बाद एसडीएम कार्यालय में एसडीएम कम रिर्टनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह के समक्ष कांग्रेसी उम्मीदवार अमित सिंह मंटू ने नामाकंन भरा तथा अपने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपनी पत्नी एकता का भी नाम दिया। इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार अमित मंटू ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता हलका से नशा को जड से खत्म करना होगी। क्योकि हलके मे युवा वर्ग नशों की गिरफत में आ चुका है जिससे उसका भविष्य धूमिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हलका में उद्योग लगाना उनका दूसरा मुख्य कार्य होगा। जिससे उद्योग लगने से हलका में रोजगार बढेगा तथा युवा वर्ग बेरोजगारी से दूर होगा व नशा भी कम होगा। उनहेांने कहा कि हलका में सरकारी व अन्य दायरों में कार्य करने वाले कर्मचारियेां को समय पर वेतन नहीं मिलता है जिसके लिए भी कार्य किया जाएगा ताकि सही समय पर वेतन मिल सके। उन्होने कहा कि हलका से कांंग्रेस भारी बहुतम से जीत प्राप्त करेगी तथा कांग्रेस को पूरा समर्थन मिल रहा है।

Amit Singh from Sujanpur light filled his nomination by Mantu, coverings made unity candidate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी