` हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार अनियमित स्थानों पर प्रदर्शन गैर कानूनी-पुलिस कमिश्नर

हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार अनियमित स्थानों पर प्रदर्शन गैर कानूनी-पुलिस कमिश्नर

According to the directives of the High Court performing at irregular places is unlawful : police commissioner share via Whatsapp

According to the directives of the High Court performing at irregular places is unlawful : police commissioner

माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने वालो पर होगी कारवाई

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
पुलिस कमिश्नर जालंधर  प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी भी व्यक्ति / संगठन को जो निर्धारित किए स्थानों को छोडक़र किसी अन्य स्थान पर धरना प्रदर्शन करेगा उस संगठन या व्यक्ति को कानून की दृष्टि से गैरकानूनी माना जाएगा। पुलिस कमिश्नर  सिन्हा ने कहा कि माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस बात पर गौर की है कि किसान संगठन अपने विरोध / धरने केवल निर्धारित स्थानों पर ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बिना सडक़ों, राजमार्गों और अन्य स्थानों पर किसी भी विरोध / आंदोलन को कानून की दृष्टि से गैरकानूनी समझा जाएगा और माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने वालो पर कडी कारवाई की जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर आम लोगों को बाधाओं का सामना न करना पडे इसलिए जालंधर में शांतिपूर्ण विरोध के उद्देश्य से शहर में कुछ स्थानों को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों या अन्य संगठनों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पडे इसलिए शहर में विरोध और धरने प्रदर्शन के लिए इन स्थानों को चुना गया है। उन्होंने कहा कि इन जगहों में तहसील परिसर जालंधर के सामने पुडा ग्राउंड, देश भगत यादगार हॉल, पि6स अस्पताल के सामने पुडा ग्राउंड, बर्लटन पार्क और दशहरा ग्राउंड जालंधर कैंट शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन स्थानों को कई उद्देश्य के साथ शांतिपूर्ण विरोध के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को विरोध के पहले पुलिस कमिश्नर से अनुमति लेनी होगी। इसी तरह सिन्हा ने कहा कि विरोध के दौरान चाकू, लाठी या अन्य कोई हथियार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

According to the directives of the High Court performing at irregular places is unlawful : police commissioner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post