सिंगापुर: महिला एशिया चैंपियंस ट्राफी का खिताब पहली बार भारत ने जीत लिया है। दीपिका ठाकुर के आखिरी मिनट में किए गए निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां रोमांचक फाइनल में चीन को 2-1 से हरा दिया। इस जीत से भारत ने चीन के हाथों कल आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। महिला टीम से पहले पुरुष टीम ने क्वांटन में पाकिस्तान को हराकर पुरुष वर्ग में यह महाद्वीपीय खिताब जीता था। भारत की तरफ से दीप ग्रेस एक्का (13वें मिनट) में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि वंदना कटारिया ने भी पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को यादगार जीत दिलाई। चीन को झोंग मेंगलिंग ने 44वें मिनट में बराबरी दिलाई थी।