इंडिया न्यूज सेंटर, कोरबाः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है। सूरजपुर जिले के वन मंडल अधिकारी नावेद सुजाउद्दीन ने आज बताया कि जिले के सोनगरा क्षेत्र में हाथी ने कुचलकर सोनसाय पंडो (35) को मार डाला है। सुजाउद्दीन ने बताया कि सोनगरा क्षेत्र के झिंगदोहरा गांव से लगे जंगल में 18 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से है। रविवार की शाम लगभग सात बजे पंडरीडांड गांव निवासी सोनसाय पंडो जंगल के रास्ते से अपने घर जा रहा था। इस दौरान दल से अलग हुए एक हाथी ने पंडो पर हमला कर दिया और उसे कुचलकर मार डाला। ग्रामीण को मारने के बाद हाथी सोनगरा गांव के करीब पहुंच गया जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने खदेड़कर वापस जंगल भेजा। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वहां पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जरूरी कार्रवाई की तथा मृतक के परिवार को 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी गई। शेष राशि नियमानुसार बाद में दी जाएगी।