` हाफिज सईद ने उगला जहर, अखनूर हमले को बताया आतंकियों की सर्जिकल स्ट्राइक
Latest News


हाफिज सईद ने उगला जहर, अखनूर हमले को बताया आतंकियों की सर्जिकल स्ट्राइक

Hafiz Sayad told Akhnur attack was revenge of sargarikal strike share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,  नई दिल्लीः  लश्कर ए तैयबा और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद नेे अखनूर हमले को भारतीय सेना पर आतंकियों द्वारा की गई 'सर्जिकल स्ट्राइल' बताया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुज्जफराबाद में अपने संगठन के एक ओरिएंटेशन सेशन के दौरान उसने कहा कि इस हमले में आतंकियों ने भारतीय सेना के कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और तीस जवानों को खत्म कर दिया। भारत के खिलाफ आग उगलते हुए उसने कहा कि महज चार मुजाहिद्दिनों ने भारतीय सेना के कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकियों की इस सर्जिकल स्ट्राइक में सेना के दस कमरे तबाह हो गए और तीस जवान मारे गए। इतना की नहीं उसनेे यह कहते हुए उन आतंकियों की पीठ भी थपथपाई की वह इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सुरक्षित वापस भी आ गए और उन्हें कहीं एक खरोंच भी नहीं आई। उसने भारत के न्यूज चैनलों की इस बात के लिए खिल्ली भी उड़ाई की उन्होंने अखनूर हमले में महज तीन मजदूरों के मारे जाने की बात पेश की। उसने जिहाद को धर्मयुद्ध बताते हुए कहा कि यही एकमात्र वह रास्ता है जिससे कश्मीर को भारत से आजाद कराया जा सकता है। उसने कहा कि कश्मीर और पाकिस्तान में रहने वाले सभी मुस्लिमों का यह फर्ज है कि वह सभी इस जिहाद के लिए आगे आएं। उसने कहा कि यह सर्जिकल स्ट्राइक भारत के द्वारा पिछले वर्ष सितंबर में की गई सर्जिकल स्ट्राक का जवाब था। हालांकि उसने अपनी इस स्पीच में यह साफ नहीं किया कि अखनूर हमले को अंजाम देने वाले आतंकी लश्कर के थे या नहीं।

Hafiz Sayad told Akhnur attack was revenge of sargarikal strike

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी