` हिंदी फ़िल्मों में काम करती हूं पर हिंदी ख़राब है- श्रद्धा कपूर

हिंदी फ़िल्मों में काम करती हूं पर हिंदी ख़राब है- श्रद्धा कपूर

"Hindi is bad at work in the Hindi films' share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबईः हिंदी फ़िल्मों में काम करने वाले कई कलाकारों को हिंदी भाषा में बात करने में दिक्कत आती है और वो अधिकतर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। 'आशिक़ी-2' से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली श्रद्धा कपूर का मानना है कि उनकी हिंदी कमज़ोर है। श्रद्धा कपूर ने अपनी कमज़ोर हिंदी पर बात करते हुए कहा, "मैं हिंदी अभिनेत्री हूँ और मेरी हिंदी कमज़ोर है। बच्चन साहब क्या कमाल हिंदी बोलते हैं। खैर! उनका तो मुकाम ही अलग है। काश मैं भी बेहतर हिंदी बोल पाती." श्रद्धा कपूर एक बार फिर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के संग रोमांस करती नज़र आएगी फ़िल्म 'ओके जानू' में। 'ओके जानू' मणि रत्नम की तमिल फ़िल्म "ओ कादल कनमणी" की हिंदी रीमेक है. श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी को 'आशिक़ी-2' में बहुत पसंद किया गया था।
श्रद्धा आगे कहती हैं कि, "शाहरुख़ ख़ान और काजोल, वहीदा रहमान जी और गुरु दत्त जी की तरह आदित्य और मेरी जोड़ी को भी दर्शकों ने प्यार दिया जिससे ओके जानू से उम्मीदें बढ़ गई हैं।" 'ओके जानू' दो युवाओं की कहानी है जो शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते और लिव इन रिलेशनशिप चाहते हैं। फ़िल्म में श्रद्धा का किरदार तारा काफी बेबाक है। श्रद्धा कपूर का मानना है कि असल ज़िंदगी में लड़कियां ऐसे बेबाक फ़ैसले लेने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि लोग क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे। बेंगलुरू में नए साल के जश्न के मौक़े पर कई महिलाओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ की घटना से दुखी श्रद्धा का कहना है कि गुनाहगारों के ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।"

"Hindi is bad at work in the Hindi films'

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post