इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ: 2015 यूपीएससी परीक्षा के नतीजों में पहला स्थान पाने वाली टीना डाबी और दूसरे नंबर पर आए कश्मीर के अतहर आमिर ने जल्द ही एक-दूसरे से शादी करने का ऐलान किया था। अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने इस शादी को लव जिहाद बताते हुए टीना के माता-पिता को एक चिट्ठी लिखी है। महासभा ने कहा है कि या तो वे इस शादी को रोक दें या फिर अतहर को अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाने के लिए राजी करें। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने इस चिट्ठी में लिखा है, आपके परिवार के इस फैसले से लव जिहाद को शह मिलेगी। इसीलिए यह शादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। अगर टीना और अतहर फिर भी शादी करना चाहते हैं, तो अतहर की घर वापसी कराई जाए। अगर वह अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू बनने को राजी होते हैं, तभी यह शादी होने दी जाए। टीना के माता-पिता को भेजे गए इस पत्र में महासभा ने आगे लिखा है, मुस्लिम लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें हिंदू लड़कियां मुस्लिम लडक़ों के साथ प्यार करने लगतीं हैं। फिर वे अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाती हैं और उनके साथ शादी कर लेती हैं लेकिन अगर एक-दूसरे से शादी करना जरूरी ही हो, तो हमारा सुझाव है कि अतहर की घर वापसी कराई जाए।