` हिजाब पहनने की शर्त के कारण प्रतियोगिता से हटीं हिना सिद्धू

हिजाब पहनने की शर्त के कारण प्रतियोगिता से हटीं हिना सिद्धू

Because of the condition of wearing the hijab violated competition Heena Sidhu share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बैंगलुरु: भारतीय शूटर हिना सिद्धू ने ईरान में होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनने के जरूरी नियम की वजह से ऐसा किया है। ईरान की राजधानी तेहरान में दिसंबर में एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप होनी है। हिना ने कहा है कि टूरिस्ट अथवा विदेशी मेहमानों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करना खेल भावनाओं के खिलाफ है। मुझे यह मंजूर नहीं है, इसलिए मैंने चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया। हिना ने इसे पूरी तरह से निजी पसंद का मामला बताया है। बता दें कि भारत से अन्य शूटर इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। 3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साफ तौर पर लिखा है, शूटिंग रेंज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के कपड़े इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के नियम-कायदों के तहत होने चाहिए। इससे पहले भी हिना ईरान में होने वाली किसी प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। कई इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुकीं हिना ने कहा, जी, मैं पहले भी एक बार ऐसा कर चुकी हूं। करीब दो साल पहले भी मैंने इसी कारण से ईरान न जाने का फैसला किया है। अब हिना की जगह 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हरवीन सराओ को भेजा जा रहा है। इसके अलावा एयर पिस्टल टीम में रुचिका विनरेकर और सर्वेश तोमर को भी भेजा जाएगा।

Because of the condition of wearing the hijab violated competition Heena Sidhu

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post