` हिन्द महासागर में दखल बढ़ाने में जुटा चीन भारत को घेरने की तैयारी में
Latest News


हिन्द महासागर में दखल बढ़ाने में जुटा चीन भारत को घेरने की तैयारी में

Preparing to enclose China, India engaged in increasing interference in the Indian Ocean share via Whatsapp

 बीजिगंः पाक के साथ-साथ चीन भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इस बार फिर चीन ने भारत को घेरने के लिए पाक को अपना हथियार बनाया है। चीन की हिन्द महासागर में लगातार बढ़ रही गतिविधयों से सहज इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि चीन भारत को घेरने की जुगलबंदी कर रहा है। इसी क्रम में इसके तहत चीन और पाकिस्तान की नौसेना ने अरब सागर में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुताबिक दोनों देशों की नौसेना ने हिंद महासागर में आपसी तालमेल बेहतर बनाने के लिए यह अभ्यास किया है। इससे पहले शनिवार को चीन का एक जंगी बेड़ा चार दिवसीय दौरे पर पाकिस्तानी के कराची बंदरगाह पहुंचा था। जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान समेत उन देशों में चीनी सैन्य बेस स्थापित किए जाने की संभावना है, जिनसे चीन के लंबे समय से दोस्ताना और सामरिक रिश्ते रहे हैं। ड्रैगन के इस कदम ने भारत की चिंता बढ़ा दी है।

Preparing to enclose China, India engaged in increasing interference in the Indian Ocean

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी